रात के समय बिना टिकट कर रहे हैं ट्रेन का सफर, तो हो जाए सावधान, जाने लें ये जरुरी बात वरना रास्ते में उतार सकता है टीटीई


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रेलगाड़ी में जब भी आप सफर करते हैं तो , इसके लिए टिकट लेने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए पैसे भी लगते है. लेकिन कई लोग पैसे बचाने के लिए ट्रेन में बिना टिकट के सफर करते है जिसकी वजह से उन्हें कई बार परेशानियाँ भी झेलनी पड़ती है दिन में तो ठीक है कि अगर रात में टीटीई ने आपको पकड़ लिया तो जुर्मना या आपको ट्रेन से उतार देते लेकिन अगर रात का सफर हो तो क्या होगा.ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रात के समय आपको टीटीई ने ट्रेन में बिना टिकट, सफर करते हुए पकड़ लिया तो क्या आपको ट्रेन से उतारेगी चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी देते है.
बीना टिकट सफर करना रेलवे नियम का उल्लंघन
आपको बता दें कि कभी मजबूरी में जल्दीबाजी में तो कभी जानबुझकर लोग बिना टिकट रात के समय ट्रेन में चढ़ जाते है लेकिन ट्रेन में बीना टिकट सफर करना अपराध नहीं है इसके लिए टीटीई आपको सीधे गिरफ्तार नहीं कर सकता है हालंकी बिना टिकट यात्रा करना रेलवे नियमों का उल्लंघन माना जाता है.ये सिविल अपराध है.वही आपको बता दें कि रेलवे की ओर से रात 10:00 बजे के बाद किसी भी यात्री को नींद से जगा कर टिकट चेक नहीं किया जाता है.अगर कोई टीटीई रात के 10:00 बजे के बाद किसी भी यात्री को जगाकर टिकट चेक करता है तो यह रेलवे के नियम का उल्लंघन माना जाता है. यह स्लीपर और एसी कोच में लागू होता है. अगर कोई यात्री बीच के स्टेशन से रात में चढ़ता है, तो टीटीई टिकट चेक कर सकता है.लेकिन बिना किसी ठोस कारण के रात 10 बजे के बाद सोते हुए यात्री को जगाता है है तो यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत कर सकते है.
पढ़े क्या कार्रवाई कर सकती है रेलवे
ऐसे में अब आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि अगर कोई यात्री रात के समय बिना टिकट पकड़ा जाता है तो क्या टीटीई ट्रेन से उतार सकता है कि नहीं तो आपको बता दें कि रात में यात्रियों को ट्रेन से नहीं उतारा जाता, वही खासकर तब जब स्टेशन छोटा या असुरक्षित हो, लेकिन अगर यात्री सहयोग नहीं करता, हंगामा करता है, टीटीई से बदतमीजी करता है तो टीटीई रेलवे पुलिस (RPF) को बुला सकता है.
4+