नए साल की खुशियां मातम में हुई तब्दील, पेट्रोल भरवाने के दौरान कार ने युवक को कुचला, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें घटना का लाइव वीडियो


रांची (RANCHI): जब राजधानी रांची समेत देश दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था तब रात करीबन 11 बजे जब सभी लोग नववर्ष के जश में सराबोर थे, उस वक़्त रांची के बिरसा चौक स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया. लंका कॉलोनी, बिरसा चौक निवासी ऑटो चालक फूलचंद तिर्की के इकलौते पुत्र विवेक कुमार तिर्की की कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना उस समय हुई, जब विवेक अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेट्रोल लेने के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंद दिया और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे के तुरंत बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक विवेक की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना 31 दिसंबर 2025 की देर रात की बताई जा रही है जिसका CCTV फुटेज सामने आया है.
बताया जा रहा है कि विवेक एक गरीब परिवार का इकलौता बेटा था. वहीं खास बात यह है कि 1 जनवरी को उसका जन्मदिन था और वह रात में अपने जन्मदिन के लिए केक खरीदने घर से निकला था, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा होगी.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन जगन्नाथपुर थाना पहुंचे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
4+