नए साल पर BSNL का बड़ा तोहफा, खराब नेटवर्क में भी आसानी से लगेगा फोन, ग्राहकों को मिलेगी फ्री में सुविधा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नए साल की शुरुआत अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात के साथ की है. हाल ही में अपने कई लोकप्रिय रिचार्ज प्लान्स में अतिरिक्त डेटा बेनिफिट देने के बाद अब BSNL ने देशभर में Wi-Fi कॉलिंग सेवा लॉन्च कर दी है. यह नई सुविधा 1 जनवरी से सभी टेलीकॉम सर्किल्स में लागू हो गई है और इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.
BSNL की यह पहल उन यूजर्स के लिए खास राहत लेकर आई है, जो कमजोर नेटवर्क कवरेज की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे थे. अब ग्राहक किसी भी उपलब्ध Wi-Fi नेटवर्क के जरिए कॉल कर सकेंगे और कॉल रिसीव भी कर पाएंगे.
क्या है BSNL की Wi-Fi कॉलिंग सेवा
Wi-Fi कॉलिंग के जरिए BSNL यूजर्स मोबाइल नेटवर्क की बजाय Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल कर वॉयस कॉल और मैसेजिंग कर सकते हैं. यह सुविधा खासतौर पर घरों के अंदर, ऑफिस, बेसमेंट और ग्रामीण या दूरदराज के इलाकों में काफी उपयोगी साबित होगी, जहां मोबाइल सिग्नल कमजोर रहता है.
न ऐप की जरूरत, न अतिरिक्त चार्ज
BSNL ने स्पष्ट किया है कि Wi-Fi कॉलिंग के लिए किसी अलग ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. ग्राहक अपने मोबाइल के सामान्य डायलर से ही उसी नंबर पर कॉल कर सकेंगे. यह सेवा IMS प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिससे कॉल के दौरान Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क के बीच बिना रुकावट के स्विचिंग संभव होगी.
ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ी राहत
यह सेवा खासकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा रही है. Wi-Fi कॉलिंग के माध्यम से अब यूजर्स बेहतर और स्थिर कनेक्टिविटी का अनुभव कर सकेंगे. BSNL की यह नई सेवा नए साल में ग्राहकों के लिए नेटवर्क से जुड़ी चिंता को काफी हद तक कम करने वाली साबित हो सकती है.
4+