मैट्रिक या 10वीं की परीक्षा फरवरी में, दो महीने बचा है समय, ऐसे करें समय का प्रबंधन


TNP DESK-मैट्रिक या 10वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित होने वाली है. बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. अब परीक्षा में केवल दो महीने का समय बचा है. ऐसे में सही टाइम मैनेजमेंट को फॉलो कर छात्र बढ़िया रिजल्ट ला सकते है. एजुकेशन एक्सपर्ट का कहना है कि इस समय घबराने के बजाय स्मार्ट प्लानिंग ज़रूरी है.
सबसे पहले बनाएं रियलिस्टिक टाइम टेबल
छात्रों को चाहिए कि वे अपने पूरे सिलेबस को देखते हुए एक सही टाइम टेबल बनाएं. हर सब्जेक्ट को रोजाना समय दें और जो हार्ड सब्जेक्ट है उसके लिए एक्स्ट्रा समय रखें.
सिलेबस को भागों में बांटकर पढ़ें
पूरा सिलेबस एक साथ पढ़ने की जगह उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटे . पहले आपका जो वीक सब्जेक्ट है उसे कंप्लीट करे. फिर मध्यम स्तर के टॉपिक को कवर करें. इसके बाद आपका जो स्ट्रांग सब्जेक्ट है उसका रिवीजन करें.
एक्सपर्ट के अनुसार रोज़ाना पढ़े गए टॉपिक की रिवीजन और प्रश्नों की प्रैक्टिस बेहद जरूरी है. मैथ्स और साइंस जैसे सब्जेक्ट में लिखकर प्रेक्टिस करना जरूरी होता है.
मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्नपत्र
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करने से परीक्षा पैटर्न समझ में आता है. साथ ही मॉक टेस्ट देने से टाइम मैनेजमेंट और आत्मविश्वास दोनों बढ़ते हैं.
स्वास्थ्य और नींद को न करें नजरअंदाज
परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ पर्याप्त नींद, सही भोजन और थोड़ा आराम भी जरूरी है. लगातार पढ़ाई से बचें और छोटे ब्रेक लें.
मोबाइल और सोशल मीडिया से बनाएं दूरी
पढ़ाई के समय मोबाइल और सोशल मीडिया सबसे बड़ा ध्यान भटकाने वाला कारण है. तय समय पर ही मोबाइल का उपयोग करें.
4+