रांची (TNP Desk) : खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा को मैदान में उतारा है. 2019 के चुनाव में भी इन्हीं प्रत्याशियों के बीच टक्कर थी. उस चुनाव में कड़े मुकाबले में बीजेपी के अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को करीब 1400 मतों से हराया था. 2024 चुनाव में उम्मीद की जा रही थी कोई भी पार्टी इस बार खूंटी क्षेत्र से महिला को टिकट मिलेगा. लेकिन किसी पार्टी ने अब तक महिला को टिकट नहीं दिया. बता दें कि उम्मीदवार के घोषणा से पहले दयामनी बारला ने कांग्रेस का हाथ थामा था. लोगों को उम्मीद थी कांग्रेस पार्टी इस बार दयामनी बारला को टिकट देगी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया. जिससे खूंटी के महिला मतदाताओं में कई सवाल है. आखिर क्या वजह है आधी आबादी की दंभ भरने वाली भाजपा और कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार नहीं दिया. जबकि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में पुरुष की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
बड़े पार्टी ने नहीं दिया महिला को टिकट
वैसे 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दयामनी बारला को टिकट दिया था. लेकिन व अपनी जमानत तक भी नहीं बचा पाई थी. जबकि उस समय उन्होंने खूब प्रचार-प्रसार किया था. ऐसा भी नहीं है इस क्षेत्र से महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाने के लिए चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन हर बार हार ही नसीब हुई. वहीं बड़े राजनीतिक पार्टी की बात करें तो उसने अभी तक किसी दूसरे महिला को टिकट नहीं दिया है.
सुशीला केरकेट्टा संसद पहुंचने में हुई थी कामयाब
बता दें कि खूंटी लोकसभा सीट पर अब तक कुल 17 चुनाव हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ एक महिला संसद पहुंचने में कामयाब हुई. वो थीं बिरसा कॉलेज खूंटी की प्राचार्या सुशीला केरकेट्टा, वो बिहार की पूर्व मंत्री भी रह चुंकी हैं. बिहार से अलग होकर बने झारखंड में पहली बार 2004 में चुनाव हुआ था. उस समय बीजेपी ने कड़िया मुंडा को उम्मीदवार बनाया. वहीं कांग्रेस ने सुशीला केरकेट्टा को टिकट दिया. कांग्रेस के सुशीला केरकेट्टा ने 2004 में चार बार के सांसद रहे भाजपा के कड़िया मुंडा को भारी मतों से हराया. वो पहली बार खूंटी क्षेत्र से संसद पहुंचने में कामयाब हुए. उसके बाद या उससे पहले किसी महिला को संसद पहुंचने का मौका नहीं मिला, ना ही किसी बड़े दल ने महिला को उम्मीदवार बनाया.
23 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी
2024 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है. इस बार भी भाजपा के अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा और भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 2019 के चुनाव में भी दोनों ही पत्याशी एक ही दिन पर्चा भरा था. देखना होगा कि इस चुनाव में दोनों की प्रत्याशियों में कौन संसद पहुंच पाते हैं.
4+