JPSC EXAM 2024- बंधु तिर्की ने अधिकारियों की मंशा पर उठाये सवाल, हेमंत सरकार में पारित “झारखंड परीक्षा पेपर लीक कानून” को लागू करने की मांग

ध्यान रहे कि इसके पहले जेपीएससी पेपर पत्र लीक को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने भी चंपाई सरकार पर निशाना साधा था, अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बाबूलाल ने लिखा था ”जामताड़ा में JPSC परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाई जा रही है. चतरा में भी प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आ रही है.चंपई सरकार द्वारा अधूरी तैयारी के साथ हड़बड़ी में JPSC परीक्षा कराने के निर्णय और सीट बेचने के कुत्सित प्रयास ने छात्रों के सपनों को चकनाचूर कर दिया” झारखंड में परीक्षा होना और हर बार उसका पेपर लीक होना शर्म की बात है झामुमो कांग्रेस सरकार ने छवि ऐसी बना दी है कि 'परीक्षा होगा, तो पेपर लीक होगा'

JPSC EXAM 2024- बंधु तिर्की ने अधिकारियों की मंशा पर उठाये सवाल, हेमंत सरकार में पारित “झारखंड परीक्षा पेपर लीक कानून” को लागू करने की मांग