JPSC EXAM 2024: “झामुमो का संकल्प- बदहाल युवा और फटेहाल झारखंड” आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का तंज, शासन और प्रशासन दोनों इस लूट के साझेदार

ध्यान रहे कि 17 मार्च को झारखंड के कुल 834 परीक्षा केन्द्रों पर जेपीएससी परीक्षा का आयोजन हुआ था. इसमें से कई परीक्षा केन्द्रों से हंगामें की खबर आयी थी. अभ्यर्थियों का आरोप था कि प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो चुका था. उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज, चतरा के साथ ही, जामताड़ा से भी कुछ इसी प्रकार का दावा सामने आया था, एक वीडियो पर भी वायरल किया गया था. हालांकि उस वीडियो की सच्चाई क्या है, वह खुद एक अनुसंधान का विषय है. कुछ इसी प्रकार की खबर उर्सलाइन कॉन्वेंट गर्ल इंटर कॉलेज, रांची से भी सामने आयी थी. यहां भी छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया था. अब इन्ही दावों और आरोपों के मद्देनजर सियासत की शुरुआत जरुर हो चुकी है. इसके पहले भी सीजीएल परीक्षा पेपर को लेकर हंगामा मचा था. और बाद में उस परीक्षा को रद्द भी करना पड़ा था, अब जेपीएससी परीक्षा पर भी यह संकट मंडराता दिखने लगा है.  

JPSC EXAM 2024: “झामुमो का संकल्प- बदहाल युवा और फटेहाल झारखंड” आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का तंज, शासन और प्रशासन दोनों इस लूट के साझेदार