रांची (RANCHI) : भारत निर्वाचन आयोग ने जयराम महतो की पार्टी जेबीकेएसएस को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दे दी गई है. अब झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के रूप में जाना जाएगा. अब चुनाव आयोग जल्द ही इस राजनीतिक दल को चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा. निर्वाचन आयोग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी दिलीप कुमार वर्मा ने जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को पत्र प्रेषित कर सूचना दी है
बता दें कि जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का गठन किया था. इसके बाद फरवरी में उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन कर मोर्चा को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता देने की मांग की थी. यहां ध्यान रहे कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी से आठ सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था. हालांकि एक भी सीट में लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने सीट हासिल नहीं कर सकी थी. लेकिन चुनाव में मिले वोट से जयराम की पार्टी ने सभी को चौका दिया था. अब विधानसभा का चुनाव नजदिक है ऐसे में सभी पार्टी की निगाहे जयराम महतो की पार्टी पर है. और कहीं ना कहीं इस पार्टी से सबसे ज्यादा नुकसान एनडीए के आजसू पार्टी को होने वाला है. क्योंकि जयराम महतो कुड़मी नेता के रूप में उभर कर सामने आए है. साथ ही कुड़मी समुदाय के युवा वर्ग में जयराम को लेकर क्रेज भी काफी अधिक है. ऐसे में विधानसभा के चुनाव में आजसू पार्टी के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
4+