झारखंड में युवाओं को लुभाने में लगी राजनीतिक पार्टियां, चुनावी नारों में गूंज रहे रोजगार देने के मुद्दे, जानिए क्या कहते हैं युवा

लोकसभा चुनाव निकट हैं ऐसे में सारी राजनीति पार्टियां युवाओं को लुभाने कि कोशिश कर रही हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में झारखंड के नए वोटर 14 लोकसभा क्षेत्र में अपनी अहम् भूमिका निभा सकते हैं. राज्य मतदान सूची क़े अनुसार 21 लाख 67 हजार 270 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे जहाँ इन आंकड़ों के मुताबिक 10 लाख 64 हजार 282 पुरुष हैं. और 11 लाख 02 हजार 903 महिला मतदाता शामिल है, जो पहली बार वोट डालेंगे. वहीं इस चुनाव नये वोटरों का मुद्दा काफी अलग है. तो आईए जानते है, झारखंड में युवाओ का मुद्दा क्या है? 

झारखंड में युवाओं को लुभाने में लगी राजनीतिक पार्टियां, चुनावी नारों में गूंज रहे रोजगार देने के मुद्दे, जानिए क्या कहते हैं युवा