टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है. एक तरफ जहां तेज धूप और गर्मी की वजह से लोगों का हाल-बेहाल था, वहीं पिछले दो दिनों से मौसम में थोड़ी सी नरमाहट आई है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं झारखंड में पिछले 24 घंटे की मैं मौसम की बात की जाए तो ज्यादातर जिले में मौसम शुष्क और ड्राई रहा, यही अन्य जिलों में भी सामान्य स्थिति देखने को मिली. वहीं कहीं किसी-किसी जिलों में बूंदाबांदी भी देखी गई. वहीं आज यानी गुरुवार के मौसम की बात करें तो आज भी राज्य की कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग की ओर से मज्रपात को लेकर चलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट देखी गई है. वहीं अधिकतम तापमान में आज भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है. मौसम में वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जो निम्न दबाव बना है उ, की वजह से झारखंड में हल्की बारिश आज भी राज्य में हो सकती है. वही आने वाले 16 अप्रैल तक यही स्थिति बनी रहेगी और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट की संभावना है जिसे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
इन जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज से अगले दो दिनों तक यानी 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इन जिलों में खूंटी, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, रामगढ़, रांची सिमडेगा और गुमला शामिल है. वहीं इसके साथ इन जिलों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है और इस स्थिति में घर से बाहर निकलने से मना किया गया है.
जमशेदपुर में मौसम का काफी सुहाना है
वहीं लौहनरही जमशेदपुर की बात करें यहां का मौसम का काफी सुहाना है, सुबह से हल्की मध्यम हवाएं चल रही है, और धूप में नहीं निकली है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है, वहीं शहरवासी जमकर सुहाने मौसम का मजा ले रहे है.वहीं मौसम विभाग के अनुसार यहां भी आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
4+