धनबाद(DHANBAD):धनबाद के वासेपुर में रविवार की देर शाम फायरिंग की घटना हुई है. बताया जाता है कि गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीम खान पर फायरिंग की गई है. यह घटना भूली मोड़ से वासेपुर के बीच हुई है. यह भी जानकारी मिल रही है कि हवा में फायरिंग की गई है. कोई कह रहा है कि गोली मिसफायर कर गई.
नसीम खान का कहना है कि उसे सटाकर गोली मारी गई, लेकिन संयोग से गोली मिस फायर कर गई. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस भागी भागी वासेपुर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
इस गोली कांड के बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.जिसमें डॉन प्रिंस खान ने इसकी जिम्मेवारी ली है.इस ऑडियो में यह भी कहा जा रहा है कि रेलवे ठेकेदार से रंगदारी सिर्फ प्रिंस खान वसूल करेगा.इस बार बच गया लेकिन अगले बार निशाना नहीं चुकेगा.
4+