रांची (RANCHI) : जिले के नामकुम में स्थित कार्यालय परिसर से एक दुर्लभ प्रजाति का सांप मिला है. दरअसल यहां पर रखे भंडार में दवा के कार्टून में यह सांप घुसा हुआ था, क्योंकि यहां पर जंगली इलाका भी है. इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि ओरनेट फ्लाइंग स्नेक जिसे हिंदी में तक्षक नाग कहा जाता है, वह घूमते घूमते स्टोर रूम आ गया होगा. सांप देखकर लोगों के होश उड़ गए. तक्षक नाग बहुत ही रेयर नाग की कैटेगरी में आता है. इसलिए यह बहुत कम देखने को मिलता है.
सांप मिलने पर अधिकारियों ने क्या किया जानिए
दवा के कार्टून में तक्षक नाग जैसे विषैली सांप मिलने से वहां हड़कंप मच गया. यह सांप बहुत ही विषैला होता है, साथ ही यह बहुत कम पाया जाता है .बता दें कि यह संरक्षण के कैटेगरी में रखा जाने वाला सांप है. अधिकारियों ने पिठौरिया स्थित स्नेक रेस्क्यूवर रमेश कुमार महतो को बुलाया. रमेश के अनुसार ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में झाड़ी निवास जगह में इस तरह का सांप पाए जाते है. यह सांप 100 फीट ऊपर से नीचे जंप कर सकता है. यह सामान्य रूप से पेड़ में ही रहता है. मुख्य रूप से यह छिपकली और कीड़े मकोड़े खाता है. स्नेक रेस्क्यूअर रमेश कुमार महतो के अनुसार इस सांप पर रिसर्च किया जाएगा. इसलिए इसे बिरसा जैविक उद्यान को सौंप दिया जा रहा है.
4+