टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड की राजधानी रांची सहित अधिकतम जिलों में ठंड बढ़ चुकी है, लगातार सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.जिसकी वजह से कनकनी बढ़ रही है. वहीं बंगाल की खाड़ी में बने लो दबाव क्षेत्र की वजह से भी झारखंड का मौसम इन दिनों बदला हुआ नजर आ रहा है. जिसकी वजह से अधिकांश जिलों में दिन भर बादल छाए रह रहे हैं, वहीं धूप भी नहीं निकल रही है. वही कई जिलों में बूंदाबूंदी भी हो रही है.जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा ठंड लग रही है.
7 दिसंबर तक बदला रहेगा झारखंड के मौसम का मिजाज
वहीं आज यानि सोमवार के मौसम की बात की जाए तो मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान फंगल और लो प्रेशर एरिया की वजह से आज भी झारखंड के अधिकतम जिलों में बादल छाए रहेंगे, वहीं कई जिलों में बूंदाबांदी की भी संभावना है.आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधान करते हुए कहा जा रहा है कि बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.
बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचने की जरुरत
मौसम विभाग की ओर से लोगों को कहा जा रहा है कि जिन लोगों को भी सांस से जुडी अस्थमा या फिर अन्य कोई बीमारी है तो ऐसे लोगों को ठंड से बचने की जरूरत है. वरना उनकी समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है. ठंड की वजह से ब्लड प्रेशर के मरीज़ों की संख्या भी अस्पताल में बढ़ने लगी है. डॉक्टर बीपी के मरीज़ों का नियमित जांच की सलाह दे रहे है, वहीं इसके साथ ही ठंड से बचने की भी सलाह दे रहे हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आनेवाले 7 दिसंबर तक झारखंड का मौसम इसी तरह रहेगा, यानि कि दिन भर बादल छाए रहेंगे वहीं हल्के मध्यम दर्जे के कोहरा भी सुबह के समय रहेगा.
4+