रांची(RANCHI): रामगढ़ विधानसभा की सीट खाली है इस सीट पर उपचुनाव होना है. मई के दूसरे सप्ताह से पहले यहां उप चुनाव संपन्न हो जाएगा चुनाव आयोग ने आरंभिक तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है.
2019 में कांग्रेस के टिकट पर ममता देवी चुनाव जीती थी. गत दिसंबर में हजारीबाग कोर्ट से गोला गोली कांड में 5 साल की सजा मिलने से उनकी सदस्यता चली गई इस कारण से यह सीट खाली हुई है. लिहाजा इस सीट पर उप चुनाव कराने की जरूरत है. कांग्रेस की तरफ से अस्पष्ट है की वह मजबूती के साथ इस सीट पर चुनाव लड़ेगी. अन्य साझीदार झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद उन्हें समर्थन देंगे. चुनावी प्रक्रिया मार्च में शुरू होने की उम्मीद है.
अब बात करते हैं कि भाजपा की 2019 में विधानसभा चुनाव में आजसू के साथ उसका गठबंधन नहीं हो पाया था इस कारण से आज सुबह और भाजपा का अलग-अलग प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़ा था. फिलहाल राज्य में भाजपा और आजसू का गठबंधन टनाटन है. इस कारण से रामगढ़ उपचुनाव में आजसू की दावेदारी पक्की है. भाजपा आजसू प्रत्याशी को समर्थन देगी. उपचुनाव में इससे पहले आजसू ने भाजपा को समर्थन दिया था. मांडर का उपचुनाव हो या फिर इससे पहले मधुपुर, बेरमो और दुमका सभी में आजसू ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया था. राज्यसभा चुनाव में भी आजसू ने भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू को समर्थन दिया था. आदित्य साहू निर्विरोध जीते थे.
सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने साफ तौर पर कहा है कि इस बार सरकारी दल को मुंह की खानी पड़ेगी. एनडीए पूरी मजबूती के साथ रामगढ़ विधान सभा उप चुनाव लड़ेगा. वैसे उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आजसू को समर्थन दिया जाएगा या नहीं. लेकिन संकेत साफ है कि आजसू प्रत्याशी को भाजपा समर्थन देगी.
संभावना जताई जा रही है कि आजसू से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी ही प्रत्याशी होंगी. रामगढ़ में चंद्र प्रकाश चौधरी अपनी पत्नी के लिए मैदान तैयार करने में लग गए हैं. भाजपा के एक नेता वहां आयोजित एक लिट्टी पार्टी में शामिल भी हुए हैं. उधर आजसू के एक पदाधिकारी ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में सहयोगी दल एनडीए के घटक दल भाजपा के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.जानकार बताते हैं कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एंडी अगर चुनाव लड़ा तो यूपीए के कांग्रेस प्रत्याशी जो भी होंगे, उन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी. इसको लेकर गहन मंथन शुरू हो गया है. कांग्रेस को प्रत्याशी तय करना है.
4+