पलामू(PALAMU): पलामू जिले में कुछ असामाजिक लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. लेकिन जिले के अमन पसंद लोग और पुलिस प्रशासन ने समय रहते स्तिथि को सामान्य कर लिया है.पलामू जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर पांकी थाना क्षेत्र में अहले सुबह शिवरात्रि को लेकर तोरण द्वारा लगाया जा रहा था. लेकिन इस बीच इसका विरोध कुछ लोग करने लगे. विरोध इतना बढ़ा की नौबत मारपीट और पथराव तक आ गई.
विधि व्यवस्था को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है.पुलिस कप्तान चंदन सिन्हा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई. इसकी मोनेटरिंग खुद पलामू डीआईजी राज कुमार लकड़ा कर रहे हैं. एसपी चंदन सिन्हा पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से ले रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है तोरण द्वारा को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी भी हुई. माहौल बिगड़ता देख पलामू पुलिस कप्तान और उपायुक्त खुद पांकी पहुंच कर कैम्प कर रहे हैं. दोनों पक्ष के शांति पसंद लोगों ने पुलिस के साथ मिल कर स्तिथि को सामान्य कर लिया है. दोनों पक्षों के लोगों ने सभी को शांत करा कर घर भेज दिया है.
4+