रांची(RANCHI): झारखंड के नए DGP अजय कुमार सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया. बीते दिन ही उनके नाम का ऐलान हुआ था. 11 जनवरी को झारखंड के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा रिटायर हुए थे. तभी से ही झारखंड के डीजीपी का पद खाली था. जिसके बाद से ही पुलिस महकमा अपने मुखिया का इंतजार कर रहा था. जिसके बाद अजय कुमार सिंह को नया डीजीपी बनाया गया है.
बता दें कि अजय कुमार सिंह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. डीजीपी से पहले वे झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे. उनके पास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी था.
यूपीएससी ने तीन नामों को किया था फाइनल
यहां बता दें कि झारखंड सरकार ने इस पद के लिए सात नामों की संस्तूति की थी. इसमें अजय कुमार सिंह के साथ ही अजय भटनागर, अनिल पालटा, आरके मल्लिक, एसएन प्रधान, एमएस भाटिया, मुरारीलाल मीणा के नाम भी शामिल था, इसमें यूपीएससी पैनल ने तीन नामों को फाइनल किया था, जिसमें अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और अनिल पालटा का नाम था. लेकिन आखिरकार अजय कुमार सिंह नाम पर मुहर लगी.
4+