जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ओल्ड तेल डिपो के पास खड़ी पेट्रोल टैंकर में अचानक आग लग गई. टैंकर की आग की लपटों ने आसपास खड़ी तीन गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. उधर आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.
हो सकता था बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार टैंकर में वेल्डिंग करने के समय शार्ट सर्किट हुई, जिसके कारण आग लगी. घटने के बाद से आसपास के लोग दहशत में है. गनीमत रही कि तेल डिपो में आग नहीं लगी, नहीं तो कुछ बड़ा हादसा होने की संभावना थी. तेल डिपो के पास टाटानगर रेलवे स्टेशन है और स्टेशन के यार्ड में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल और डीजल की बोगी खड़ी रहती है. बोगी में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+