निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी को ACB का नोटिस, पूछताछ के लिए किया तलब


रांची (RANCHI): निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे की पत्नी स्वपना संचिता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने नोटिस जारी किया है. एसीबी ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एसीबी की टीम स्वपना संचिता से पूछताछ करेगी.
इससे पहले भी एसीबी की टीम दो अलग-अलग तारीखों पर उनके आवास पर जाकर पूछताछ कर चुकी है. जांच के दौरान एसीबी को यह जानकारी मिली थी कि स्वपना संचिता पहले विनय सिंह की एक कंपनी में कार्यरत थीं, जहां से उन्हें वेतन मिलता था. इसी को लेकर एसीबी ने उनसे सवाल किए हैं.
एसीबी ने बैंक खातों में हुए लेनदेन को लेकर भी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान स्वपना संचिता ने बताया कि उनके पास आय से अधिक कोई संपत्ति नहीं है और उनके सभी लेनदेन पूरी तरह वैध माध्यमों से किए गए हैं.
हालांकि, पूछताछ के दौरान एसीबी को कुछ सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं मिल सके. आय और व्यय से जुड़े कई बिंदुओं पर संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने के कारण एसीबी की टीम वापस लौट गई.
सूत्रों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर एसीबी एक बार फिर स्वपना संचिता को पूछताछ के लिए बुला सकती है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और एसीबी सभी पहलुओं को खंगाल रही है.
4+