झारखंड के दो चर्चित विधायक आज धनबाद में, दोनों के निशाने पर गैस रिसाव के साथ क्यों रहे सांसद ढुल्लू महतो!


धनबाद(DHANBAD): झारखंड के दो चर्चित विधायक सोमवार को धनबाद में थे. झारखंड के चर्चित विधायक सरयू राय सोमवार को धनबाद पहुंचे. केंदुआडीह गैस प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद धनबाद में संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने बीसीसीएल के साथ-साथ डीजीएमएस पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि डीजीएमएस क्यों नहीं खदान क्लोजर रिपोर्ट पर श्वेत पत्र जारी करता है? क्या बंद खदानों की कभी डीजीएमएस ने जांच की है? क्या बंद खदानों से कोयला निकालने के बाद बालू की भराई की गई है? क्या बंद खदानों से अवैध उत्खनन रोका गया है? उन्होंने आरोप लगाया कि क्लोजर के नाम पर मुहानों पर एक दीवाल खड़ी कर दी जाती है.
इसके बाद अवैध खनन करने वाले कोयला काटने लगते है. इसके बाद देखने वाला कोई नहीं जाता. कोयला निकालने के बाद जब जगह खाली है, तो वहां गैस बनेगी ही और गैस का दबाव जब बढ़ेगा तो धरती फाड़ कर वह बाहर निकलेगी ही. केंदुआडीह में भी यही हो रहा है. सरयू राय ने कहा कि जो लोग जहां रहते हैं, वहां से उन्हें लगाव हो जाता है. मनुष्य कोई मशीन तो होता नहीं कि जब कोई जहां चाहे, ले जाकर पटक दे. फिलहाल विस्थापन के नाम पर एक तरह से कबूतर खाने में लोगों को शिफ्ट करने की बात की जा रही है और लोग जाना नहीं चाहते.
सरयू राय ने कहा कि उन्होंने अस्थाई आश्रय गृह को भी जाकर देखा. जो अधिकारी वहां थे, उनका कहना था कि लोग आते हैं और भोजन करके फिर अपने घर लौट जाते है. तो क्या अभी तक एक सूची भी नहीं बनाई गई है कि कितने लोग गैस से प्रभावित है? हालांकि उन्होंने यह बात जरूर कहीं कि किसी के घर से गैस निकल रही है तो किसी के आंगन से. स्थिति खतरनाक है. उन्होंने जिला प्रशासन, राज्य सरकार, बीसीसीएल, डीजी एमएस के साथ-साथ केंद्र सरकार के एक्शन पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल केंद्र के अधीन है तो केंद्र को भी हस्तक्षेप करना चाहिए. सरयू राय ने बाघमारा की चि टा ही इलाके में अवैध कोयल ट्रांसपोर्टिंग का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने चारदीवारी मुद्दे पर उन्होंने अब तक क्या किया है , उसका भी विवरण बताया.
रविवार को सांसद ढुल्लू महतो भी गैस प्रभावित इलाके में गए थे. उन्होंने बीसीसीएल के सीएमडी पर कई गंभीर आरोप लगाए. यहां तक कह दिया कि सीएमडी तक बहुत दिनों तक रहने वाले नहीं है. इधर, सोमवार को जब चर्चित विधायक जयराम महतो एक मामले में कोर्ट में हाजिर होने आए, उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ढुल्लू महतो पर भी तेज हमला बोला , कहा कि सांसद अगर भ्रष्टाचार मुक्त रहते तो किसी पर आरोप लगा सकते थे. उन्हें तो खुद 40000 करोड़ अवैध संपत्ति का नोटिस मिला है. विधायक जयराम महतो ने कहा कि सांसद खुद इतने दोषी हैं कि उनकी गंभीर बातों को भी लोग अनसुना कर देते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+