योग्य लाभुकों का नाम हटाकर अयोग्य को दे दिया अबुआ आवास, अब प्रखंड समन्वयक के साथ पंचायत सचिव व मुखिया से शोकॉज

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी प्रखंड की हलिवंता पंचायत में लाभुकों को अबुआ आवास देने में भारी गड़बड़ी हुई है. डीसी को मिली शिकायत के आलोक में जिलास्तरीय कमेटी की जांच में यह खुलासा हुआ है. मामले में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी, कर्मी और मुखिया को शोकॉज किया है.
मालूम हो कि शिकायत के बाद डीसी शेखर जमुआर ने जांच के लिए जिलास्तरीय टीम गठित की थी. जांच दल ने लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया. अबुआ आवास योजना में स्वीकृत परिवारों के 12 घरों का सत्यापन कराया गया. इसमें मात्र तीन ही सही पाए गए और नौ लाभुक पात्रता के विरुद्ध पाए गए. जांच में पाया गया कि हलिवंता पंचायत की मुखिया सबिता देवी, तत्कालीन प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार, पंचायत सचिव नंदकुमार मेहता ने अयोग्य लाभुकों को योग्य बता कर आवास योजना का लाभ दिलाते हुए राशि निकलवा ली. उक्त मामले में सभी को शोकॉज किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि अयोग्य लाभुकों के चयन, सत्यापन, जियो टैग और भुगतान करने वाले सभी संबंधित पदाधिकारी/कर्मी और मुखिया से शोकॉज किया गया है. दोषियों के विरुद्ध आगे आवश्यक कार्रवाई कर राशि वसूल की पहल की जाएगी.
4+