- News Update
- Jharkhand News
लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के टोटो गांव में धान के पुआल में भीषण आग लग गई. इस आगजनी में 6 ट्रैक्टर पुआल के साथ-साथ खलिहान में रखें 15 क्विंटल धान भी जलकर राख हो गए. हालांकि, अग्निशमन विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी गई. जिससे मौके पर पहुंचकर दमकल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन आग लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान हो गया है. किसानों के सामने अन्न की समस्या उत्पन्न हो गई.
घटना के बार में किसान बछवा उरांव और सुरेश उरांव ने बताया कि आग लगने की वजह से खलिहान में रखें 15 क्विंटल धान भी जलकर राख हो गए हैं. अन्न के साथ-साथ अब पशुओं के लिए चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. हजारों रुपए का नुकसान हो गया है.
रिपोर्ट: गौतम
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

