रांची (RANCHI) : सोमवार को रांची के नामकुम स्थित जेएसएससी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे आंदोलन रत छात्र अभ्यर्थियों को हटाने के लिए लाठी चार्ज किया गया था. इसमें छात्र नेता देवेंद्र महतो की जमकर पिटाई कर दी गई. पुलिस की इस पिटाई की आलोचना हो रही है. देवेंद्र महतो के ऊपर लाठी चार्ज को विधायक जयराम महतो ने गलत बताया है. जय राम महतो ने इस संबंध में रांची के वरीय पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात की है.
विधायक जयराम महतो ने सख्त लहजे में पुलिस अधिकारियों को चेताया
JSSC-CGL परीक्षा को लेकर बहुत सारे छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जब से यह परीक्षा हुई तब से छात्रों का एक बड़ा समूह परीक्षा में गड़बड़ी और कथित भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन करता रहा है. जबकि हेमंत सरकार ने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा की सीआईडी जांच का आदेश दे रखा है. उससे पहले जेएसएससी ने सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया और 16 दिसंबर से सफल हुए अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी शुरू हो गया है.
इस परीक्षा में 2100 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. वहीं सोमवार यानी 16 दिसंबर से इस परीक्षा में कथित गड़बड़ी को बताते हुए सैकड़ों की संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए छात्र अभ्यर्थियों ने JSSC कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का कार्यक्रम बनाया था. इसको लेकर रांची जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. छात्र नेता और JLKM के प्रत्याशी देवेंद्र महतो इसका नेतृत्व कर रहे थे लेकिन पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों को तीतर भीतर करने के लिए लाठी चार्ज किया और देवेंद्र महतो की जमकर पिटाई भी की फिर गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि उन्होंने सीनियर एसपी डीएसपी से फोन पर बात की है और कहा कि जिस प्रकार से लाठी चार्ज किया गया है और उनके नेता देवेंद्र महतो की पिटाई की गई है. यह घोर निंदनीय है, अगर देवेंद्र महतो से किसी प्रकार की शांति भंग होने का खतरा था तो उन्हें नजर बंद किया जा सकता था, लेकिन जिस प्रकार से पुलिस वालों ने उन पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया है. जयराम ने कहा कि इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई बिल्कुल गलत और असहनीय है.
4+