TNP DESK:आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए अब गरीब लोग भी आसानी से अपना इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल मे करवा सकते है. भारत मे केंद्र सरकार के द्वारा एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत लगभग 50 करोड़ भारतीय लोगों को इसका कवरेज दी जाने की कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री आरोग्य योजना या फिर आयुष्मान कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमे किसी भी कागजात की जरूरत नहीं पड़ती है. इसमे पूरे तरीके से इलाज कैशलेस होता है. जिसमे लोगों को परेशानी भी काम होती है.
क्या है आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड आज के समय मे गरीब लोगों के लिए एक वरदान के रूप में जिसके एक परिवार के हर लोग को 5 लाख रुपये तक सालाना इलाज मुहैया करवाता है. भारत सरकार के द्वारा की गई ये पहल किसी भी लिंग आयु,जाति संप्रदाय को नहीं मानती है. जिसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, तो अस्पताल मे भर्ती होने से लेकर, इलाज के दौरान हो रहे खर्च या फिर,इलाज के बाद भी जो खर्च हुआ उन सभी को ये कवर करता है. भारत सरकार ने आने नए आयुष्मान कार्ड के लिस्ट में एक और चीज शामिल की है. अगर कोई व्यक्ति तीसरे लिंग का है और उसके पास भी आयुष्मान कार्ड है तो उसके परिवार में से कोई भी तीसरे लिंग के ऑपरेशन का खर्च इस कार्ड के माध्यम से उठा सकता है.
कौन से है वे लोग जो लाभ उठा सकते है आयुष्मान कार्ड का
केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ वैसे लोग ही ले सकते है जो बीपीएल लिस्ट के अंदर आते है या जिनके पास लाल कार्ड है. क्योंकि जो लोग लाल कार्डधारी है, वो राज्य सरकार और केंद्र सरकार की उन सभी योजनाओ का लाभ उठा सकते है जो की निम्न वर्गीय परिवार के लिए बनाई गई है. साथ में जिन लोगों के पास कच्चा मकान है, दिहाड़ी करते है, आदिवासी या फिर दिव्यानग लोगों को ही इसका लाभ मिल सकता है.
सीमा में रह कर करवा सकते है इलाज
कार्ड के इस्तेमाल से आप हर तरह के रोग का इलाज करवा सकते है, लेकिन इसमें भी कुछ नियम है जिनको ध्यान मे रख कर आप इलाज करवा सकते है.जैसे की आप इन इलाजों में नहीं ले सकते कार्ड का लाभ :
ये सभी इलाज आपको आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत नहीं हो सकता है
वैसे लोग जो नहीं उठा सकते है लाभ
इस कार्ड का लाभ वो लोग नहीं उठा सकते है जिनके घर मे एक से अधिक लोग कमाने वाले हो. उनके घर मे बाइक या फिर कार हो. महीने की इनकम 10000 से अधिक हो, कोई सरकारी नौकरी में हो या फिर नौकरी से रिटायरमेंट ले चुका हो. जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान हो, इन सभी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सकता है.
ये सभी लाभ ले सकते आयुष्मान कार्डधारी
इस योजना के तहत सरकार उन परिवारों की मदद करना चाहती है जो न तो बहुत अमीर हैं और न ही बहुत गरीब. सरकार पहले से ही ऐसे 10.74 मिलियन परिवारों की मदद कर रही है जिनके पास ज़्यादा पैसे नहीं हैं. इसके लिए सरकार उन्हें स्वास्थ्य बीमा के लिए 5 लाख रुपए तक दे रही है.
4+