टीएनपी डेस्क : सावन के इस पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए हर कोई सोमवारी का व्रत रखता है. खासकर महिलायें सावन में हर सोमवारी का व्रत करती है. ऐसे में सावन के महीने के दौरान घर में सात्विक भोजन बनाया जाता है. लेकिन क्या हो जब व्रत रखने से भगवान के साथ आपका शरीर भी खुश हो जाए. व्रत को लेकर हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है. माना जाता है कि, व्रत रखने से स्वास्थ्य और जीवन दोनों ही खुशहाल रहते हैं. वहीं, इस बात को अब विज्ञान भी मानने लगा है, कि एक दिन फास्टिंग यानी व्रत रखने से शरीर को काफी लाभ होता है. फास्टिंग रखने से हमारे शरीर को कई फायदे होते हैं, जिनमें से एक है वेट लॉस. इसलिए आज के समय में हर कोई वजन कम करने के लिए हफ्ते में एक दिन या आधे दिन का फास्ट तो जरूर रखता है. इस आर्टिकल में जानिए व्रत रखने के फायदे.
फास्ट रखने के फायदे
बॉडी डिटॉक्स : हम हर दिन कुछ न कुछ ऐसा जरूर खाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदेह होती है. ऐसे में हफ्ते में एक दिन उपवास कर आप अपनी बॉडी को डिटॉक्स कर सकते हैं. एक दिन उपवास रहने से हमारे शरीर का मेटाबॉलिज़्म स्लो हो जाता है, जिससे हमारे शरीर में मौजूद विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और हमारी बॉडी डिटॉक्स हो जाती है.
वजन कम होता है : हफ्ते में एक दिन व्रत रखने से शरीर में फैट बर्निंग प्रोसेस तेज हो जाती है जो चर्बी को कम करती है. साथ ही बॉडी को कम मात्रा में कैलोरी मिलती है, जिससे तेजी से वजन कम करने में मदद मिलती है.
कैंसर के मरीजों के लिए फायदेमंद : एक रिसर्च में बताया गया है कि, कैंसर के मरीज जो कीमोथेरेपी ले रहे हैं, उनके लिए व्रत काफी फायदेमंद है.
बढ़ती है इम्यूनिटी : उपवास के दौरान लोग ज्यादातर फलों का सेवन करते हैं, जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही फल हमारे शरीर में इम्यूनिटी को भी बढ़ाते हैं.
मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा : फास्टिंग रखने से शरीर ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी फायदा होता है. व्रत रखने से नींद अच्छी आती है और एंग्जाइटी, डिप्रेशन और टेंशन जैसी समस्याओं को भी दूर करने में मदद मिलती है.
इन बातों का रखें ख्याल
फास्टिंग के दौरान अपने शरीर में पानी की मात्रा को कम न होने दें. समय समय पर पानी पीते रहें.
फास्टिंग के दौरान शरीर को सही मात्रा में पोषण मिलता रहे ताकि आप कमजोर न महसूस करें.
फास्ट तोड़ने के बाद एकबार में ही भारी भोजन न करें. थोड़े थोड़े अंतराल में खाना खाएं और हो सके तो ज्यादा पानी पियें.
फास्ट तोड़ने के बाद पोषणयुक्त भोजन करें.
4+