हो जाएं सावधान, कहीं डैंड्रफ आपको भी ना कर दें गंजा ! इससे बचने के लिए जानिए कुछ अनूठे घरेलू उपाए

सर्दियों में हेयर डैंड्रफ (hair dandruff) की समस्या आम होती है. बहुत से लोगों को ठण्ड के दिनों में बालों से जुड़ी समस्या काफी परेशान करती है. जिसमें  सबसे ज़्यदा आम बालों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम है. हेयर डैंड्रफ न केवल एक समस्या है बल्कि यह आपके कॉन्फिडेंस को कमज़ोर कर सकती है. आप दिन भर में न जाने कितने लोगों से मिलते है, और ऐसे में अगर आपके कंधे पर डैंड्रफ गिरा हो तो आप लोगों के बीच शर्मिंदा भी हो सकते है. इतना ही नहीं, लंबे समय तक  डैंड्रफ की समस्या आपको बाल्डनेस (baldness) यानी गंजेपन जैसी गंभीर प्रॉब्लम में डाल सकती है. एक्सपर्ट्स कहते है कि हेयर डैंड्रफ अगर लंबे समय के लिए हो, तो इसे नज़रअंदाज नहीं कर के जल्द ही ट्रीटमेंट (treatment) लेना चाहिए. 

हो जाएं सावधान, कहीं डैंड्रफ आपको भी ना कर दें गंजा ! इससे बचने के लिए जानिए कुछ अनूठे घरेलू उपाए