रांची(RANCHI): ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की लगभग 82.77 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. जब्त संपत्ति में पल्स अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो प्लाट शामिल है लेकिन सबसे बड़ा संशय प्लस अस्पताल को लेकर है. अस्पताल के जब्त होते ही इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों में खलबली और डर का माहौल है. दरअसल, उन्हें इस बात की चिंता है कि आखिर मरीजों का अब इलाज होगा या नहीं? क्या उन्हें अस्पताल खाली करना होगा या किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना होगा. तो इस स्टोरी में हम आपको सारी जानकारी देंगे.
फिलहाल नहीं बंद होगा अस्पताल
बता दें कि किसी भी मरीज के परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में सारी चीजें पहले की तरह ही सामान्य रहेंगी. इलाज भी पहले जो डॉक्टर करते थे वो करेंगे. इसके अलावा सारे स्टॉफ भी वही होंगे. अस्पताल में किसी तरह की कोई बदलाव नहीं की जायेगी. सबकुछ पहले की तरह ही रहेगी.
मैनेजमेंट में हो सकता है बदलाव
बता दें कि पल्स अस्पताल को ईडी जब्त कर चुकी है. लेकिन इसमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं होगा. ईडी बस मैनेजमेंट में बदलाव करेगी. दरअसल, फिलहाल अस्पताल के डायरेक्टर पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा हैं. ईडी उन्हें डायरेक्टर पद से हटा सकती है और किसी और को पद सौंप सकती है. इसके अलावा फिलहाल किसी बदलाव की उम्मीद नहीं हैं.
परिजनों को डरने की कोई जरूरत नहीं
दरअसल, अस्पताल जब्त होने के बाद बाहर से इलाज कराने आए मरीजों के परिजन में मायूसी है. लेकिन द न्यूज पोस्ट आपको पूरी तरह से आश्वस्त करता है कि अस्पताल के संचालन में कोई बदलाव या परेशानी नहीं होगी.
4+