टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नारियल एक ऐसा फल है जो आध्यात्म पकवान स्वाद और स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. यानि नारियल को जहां हिंदू धर्म में श्रीफल यानि भगवान को भोग लगाया जाता है, तो वहीं इसे इससे कई स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही नारियल आपके स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. नारियल से बनी चीजें लोगों को बहुत ही पसंद आती है. नारियल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा साउथ इंडियन फूड में किया जाता है, क्योंकि वहां बननेवाले डोसा, इडली, सांभर की चटनी में नारियल डाला जाता है. वहीं नारियल के दूध को भी कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है नारियल प्राकृतिक की ओर से मिला ऐसा वरदान है जो आपके आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फ़ायदेमंद है.
नारियल का इस्तेमाल कई स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने में किया जाता है
नारियल से कई तरह के स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन बनते हैं. वहीं कई लोग नारियल को कच्चा खाना भी पसंद करते हैं.कच्चा नारियल खाना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन कच्चे नारियल को अगर आप सही समय पर खाते हैं तो आपका स्वास्थ्य काफी ज्यादा फायदा होता है. आज हम आपको कच्चे नारियल को खाने का सही समय क्या है बतायेंगे.
हाइड्रेशन सिस्टम को दुरुस्त करता है
आपको बताये कि नारियल आपके हाइड्रेशन सिस्टम को दुरुस्त करता है. यानी अगर आप नारियल खाते हैं तो आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. आप डिहाइड्रेशन के शिकार नहीं होते हैं, क्योंकि नारियल में भरपुर मात्रा में पानी होता है. नारियल के खाने के और कई ऐसे फायदे हैं जो आपको हैरान कर देंगे. आपको बताये कि नारियल में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसमे विटामिन सी, विटामिन ई, फोलिक एसिड, मैग्नीशियम, पोटेशियम कैल्शियम और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होता है जो आपका दिल को स्वस्थ रखा है.
नारियल खाने से आप दिन भर एनर्जेटिक रहते है
वहीं कच्चे नारियल ने कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिसको खाने के बाद आपको तुरंत एनर्जी मिलती है.अगर आप कच्चे नारियल को सुबह के समय खाते हैं तो आप दिन भर ऊर्जावान महसूस करते हैं और यह आपका काम पर फोकस को बढ़ाता है.
नारियल आपके दिल के लिए है फायदेमंद
वहीं यदि आप अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते है, तो आपको सुबह-सुबह नारियल जरूर खाना चाहिए. इससे आपके शरीर में एक्स्ट्रा फैट घट जाएगा, वहीं खून में जमा कोल्स्ट्रोल निकल जाता हैं जिसके दिल से जुडी समस्या दूर होती है.
त्वचा और बालों से जूडी समस्या भी दूर होती है
आपको बताये कि कच्चा नारियल आपके सौंदर्य के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. नारियल खाने से त्वचा और आपके बालों से जूडी समस्या भी दूर होती है. इसमे पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है. वही इसमे पाया जानेवाला एंटी एजिंग का गुण आपके स्किन और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
4+