टीएनपी डेस्क(TNP DESK):चाय बहुत से लोगों की पहली पसंद होती है. कई लोग चाय के इतने बड़े शौकीन होते हैं कि वह दिन में 5 से 6 बार चाय पीते हैं. चाय के बिना कई लोगों के दिन की शुरूआत भी नहीं होती है. जैसे ही उन्हें चाय मिलती है उनका चेहरा खिल उठता है और वह एनर्जीटिक महसूस करने लगते हैं. वैसे तो चाय कई तरह की बनती है, जैसे काली चाय, दूध वाली चाय, अदरक वाली चाय, इलयाची वाली चाय, लेकिन सर्दी के दिनों में ज्यादातार लोग अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं.
इस वजह से कड़वी लगती है अदरक वाली चाय
अदरक वाली चाय सर्दियों के दिनों में खूब पिया जाता है. इसके पीछे की वजह ये है कि सर्दियों के दिनों में लोग को गले में खराश आदि की काफी शिकायत होती है, इसलिए अदरक वाली चाय ठंड के दिनों में काफी ज्यादा लोग पीना पसंद करते हैं,लेकिन अदरक वाली चाय बनाने का सही तरीका सभी को नहीं पता होता है.जिसकी वजह से चाय का असली मजा नहीं आता है, और चाय कड़वी लगती है.
अदरक वाली चाय बनाने का सही तरीका जानना जरुरी है
वैसे तो लोग जैसे तैसे चाय बना कर रख देते हैं, जिसकी वजह से इसका स्वाद नहीं आता है लेकिन अगर अदरक वाली चाय बनाने का सही तरीका आपको जानना है तो फिर आपको हम कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे बताएंगे जिससे आपकी अदरक वाली चाय कई गुना ज्यादा टेस्टी बन जाएगी और जो भी पिएगा आपकी तारीफ करेगा. कई बार ऐसा होता है कि लोग एक साथ ही चीनी, दूध, चायपती, अदरक पानी डाल देते है, जिसकी वजह से चाय कड़वी बन जाती है, तो कभी दूध भी फट जाता है.ऐसे में आपको इसका सही तरीका जानना जरूरी है कि आखिर अदरक वाली चाय को कैसे बनाया जाए.
इस तरह टेस्टी बनेगी चाय
यदि आपको भी अदरक वाली चाय बनाने का सही तरीका नहीं पता है तो आज हम आपको इसका सही तरीका बताने वाले हैं. अदरक वाली चाय बनाने के लिए सबसे पहले तो आप दूध चीनी को गैस पर उबाले, फिर इसमे चायपत्ति डाले, और इसको भी उबाले, और फिर इसमे अदरक छिलकर कद्दू कस करके डाले और एक मिनट तक उबाले, इससे चाय टेस्टी बनती है.
सर्दियों में फायदा पहुंचाती है अदरक वाली चाय
आपको बताये कि ठंड के दिनों में अदरक वाली चाय पीने के कई ज्यादा फायदे भी होते हैं. यह स्वाद के साथ आपके स्वास्थ्य को भी ठीक रखता है. अदरक वाली चाय पीने से आपका इम्युनिटी बूस्ट होता है,जिसकी वजह से आप सर्दी खांसी गले की खरास जैसी समस्याओं से बचे रहते हैं. वहीं इंफेक्शन से लड़ने में भी मदद मिलती है.
4+