टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हरे पत्तों वाली सब्जीयां और साग आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है. इनमे कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं.चाहे पलक, लाल साग, बथुवा,सरसो हो सभी सागों में आपको कई तरह की पोषक तत्व मिलते है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे साग के बारे में बतानेवाले हैं जो साल में बस कुछ महीने ही बरसात के दिन और गर्मी के दिनों में मिलते हैं जो आपको कई चमत्कारिक फायदे पहुंचाते है.
बरसात के दिनों में मिलनेवाला नोनी साग काफी ज्यादा फ़ायदेमंद होता है
हम बात कर रहे हैं बरसात के दिनों में मिलने वाले नोनी साग की. जो काफी ज्यादा फ़ायदेमंद होता है. नोनी साग ऐसी जगह पर पनपता है जहां नमी होती है यही वजह है कि बरसात के दिनों में कहीं भी उग आता है लेकिन इसके फायदे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
हार्ट के मसल्स को मजबूत करने में मदद करता है
आपको हैरानी होगी कि नोनी साग में पाये जानेवाला फ्लेवेनोएड एंटीऑक्सीडेंट आपके हार्ट के मसल्स को मजबूत करने में मदद करता है. यदि नोनी साग का सेवन आप नितामित रूप से करते हैं तो आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल बैलेंस रहेगा. वही गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढेगी.वही इसके सेवन से बीपी यानि हाइपरटेंशन की समस्या भी नहीं होगी.
गठिया के दर्द से मिलता है आराम
आपको बताये कि नोनी साग में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी और विटामिन ई भरपुर मात्रा में पाया जाता है.इसके साथ ही टैनिन कंपाउंड,प्रोटीन,फ्लेवोनॉयड्स भी मिलता है,जो कै खतरनाक बीमारीयो लड़ने में सहायक होता है.अगर आप गठिया के दर्द से परेशान हैं और जोड़ों में काफी दर्द होता है तो आपको नोनी साग का सेवन जरूर करना चाहिए. नोनी साग ठीक वैसे ही फायदे करता है जैसे आपको दवा खाने के बाद आराम मिलता है.
ब्लड शुगर की समस्या होती है दूर
यदि आप ब्लड शुगर की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए नोनी साग रामबाण इलाज साबित हो सकता है क्योंकि इसके नियमित सेवन से आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा.आपको बताये कि नोनी साग में पाया जानेवाला कंपाउड आपके शरीर में इंसुलिन सेंसेविटी की लेवल को बढ़ा देता है.इसकी वजह से प्राकृतिक तरीके से आपके शरीर में मौजूद चीनी का अवशोषण हो पाता है.
4+