जल्दी बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकती है विक्की-कैटरीना की सुपरहिट जोड़ी! विक्की कौशल ने दिये ये संकेत

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले 3 सप्ताह से विक्की कौशल स्टार्रर फिल्म छावा लगातार धमाकेदार तरीके से सिनेमाघरो में कमाई कर रही है.इस फिल्म ने अब तक ना जाने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिस तरह से विक्की कौशल की एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है, उसको देख कर लगता है कि आनेवाले सुपरस्टार विक्की कौशल की डिमांड बढ़ सकती है.सभी तरफ छाबा फिल्म को लेकर विक्की कौशल की चर्चा हो रही है. लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं फिल्म की कहानी भी लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल हो रही है.
सभी तरफ छाये हुए विक्की कौशल
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशक ने बनी फिल्म छावा ने अब तक ना जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कितनी ही सुपरहिट फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.वहीं विक्की कौशल की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.वहीं विक्की कौशल के साथ-साथ कैटरीना कैफ की भी चर्चा हो रही है.जिस तरीके से कैटरीना कैफ शादी के बाद अपने सास ससुर और पति के साथ स्पॉट की जाती हैं उसको देखकर लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं.अब फैन्स को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी बड़े स्क्रीन पर देखने की चाहत है.
अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे है विक्की
वहीं कैटरीना कैफ के साथ बड़े स्क्रीन पर आने की बात पर विक्की कौशल ने भी चुप्पी तोड़ी है. विक्की कौशल से जब सवाल किया गया कि आप अपनी पत्नी कैटरीना के साथ बड़े स्क्रीन पर कब नजर आएंगे इस पर विक्की कौशल ने मुस्कुराते हुए बहुत ही साफ शब्दों में जवाब दिया है.विक्की कौशल ने इस बात का ख़ुलासा करते हुए कहा है कि कैटरीना और वो चाहते हैं कि जल्दी ही बड़े स्क्रीन पर आए लेकिन उसके लिए वह एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं.ऐसा नहीं है कि उन्हें फिल्मों के ऑफर नहीं आ रहे हैं लेकिन वह एक ऐसे प्रोजेक्ट को चुनना चाहते हैं जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आये है.
दोनों के फैंस में बढ़ी उत्सुकता
जब से विक्की कौशल ने ये बात कही तब से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया है, लोग अब जल्दी ही सुपरहिट जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.जिस तरीके से विक्की कौशल की लोकप्रियता बढ़ी है उसे देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अब अगर वे अपनी कैटरीना कैफ के साथ बड़े स्क्रीन पर आएँगे तो कितने रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
4+