मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर, 8-10 लाख लाभुकों का कट सकता है नाम!

रांची(RANCHI): झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुक जहां एक ओर खुश है तो कई ऐसी लाभूक है जिनके चेहरे पर मायूसी छाने वाली है. सरकार के एक फैसले से लाखों बेटी बहन इस योजना से दूर हो जाएंगी. फिलहाल मार्च तक का पैसा सभी को भेजा जाएगा, लेकिन इसके बाद नए वित्तीय वर्ष में बड़ी संख्या में लाभुक का नाम योजना से हटा दिया जाएगा. अगर अब तक योजना पर खर्च होने वाले पैसे को देखें तो करीब 16 हजार 800 कारोड़ के करीब है. लेकिन अब इसे घटा दिया गया. जब बजट में मंईयां योजना की राशी प्रस्तावित की गई. इसमें इसे कम किया गया है.
अब तक राज्य सरकार 56 लाख 61 हजार से अधिक लाभुकों के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां योजना की राशि सीधे खाते में भेज रही थी. लेकिन नए वित्तीय वर्ष में योजना में कई गाइडलाइन तय किया गया. जिसमें नियम बनाया गया. कौन इस योजना का लाभ ले सकते है और कौन नहीं. इस पूरी गाइडलाइन के तहत अब कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. सत्यापन की प्रक्रिया जारी है. जिसमें सभी तरह से दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
अगर देखें को योजना में लाभुकों की संख्या 56 लाख से घट कर 44 लाख तक आने का अनुमान है. इसके पीछे की वजह साफ है. योजना में जितनी रकम दी गई है उससे 44 लाख महिलाओं को ही पैसे मिल पाएंगे. आने वाले दिनों में इसमें बड़े पैमाने पर कटौती की जाएगी. 56 लाख लाभूक को पैसा देने के लिए विभाग को 16 हजार 800 करोड़ से अधिक की जरूरत होगी. लेकिन विभाग को 13 हजार 363 करोड़ 35 लाख ही आवंटित किया गया है. जिससे 44 लाख के करीब ही लाभूक को पैसा जा पाएगा.
बता दें कि योजना में आने वाले दिनों में सरकार एक मानक तय करेगी. जिसमें लाभुकों की संख्या निर्धारित कर सकती है. जिससे योजना को आगे चलाने में कोई दिक्कत ना हो. फिलहाल अब साफ है कि 10 लाख से अधिक लाभूक को योजना से बाहर किया जाएगा. जो योग्य नहीं है. मार्च का पैसा सभी को मिलेगा लेकिन अप्रैल से योजना में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
रिपोर्ट-समीर
4+