टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है, अक्सर कंगना देश के मुद्दों पर खुलकर बात करती है. बिना किसी डर के अपने विचार दुनिया के सामने रखती है, जिसकी वजह से उन्हे कई बार लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है. वहीं लंबे समय से कंगना की राजनीति में आने की चर्चाएं हो रही थी, जिसको कंगना ने अब स्वीकार कर लिया है. बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने के बाद कंगना अपना चुनावी मैदान में अपनी काबिलियत दिखाने को तैयार है.
कंगना अब बीजेपी की ओर से हिमाचल प्रदेश के मंडी से लड़ेगी चुनाव
आपको बताये कि बीजेपी की ओर से कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जिसको लेकर कंगना काफी उत्साहित है. वहीं राजनीति में कदम रखने की खबर से लोग कंगना पर कई तरह के आरोप भी लगा रहे है. कंगना को लोग इस बात पर ट्रोल कर रहे हैं कि कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद शायद कंगना रनौत ने बॉलीवुड को छोड़ राजनीति में कदम रखने का फैसला लिया है. वहीं इस पर कंगना ने बड़ी बात कही है.
पढ़ें अपनी फिल्मी करियर पर क्या बोली कंगना
कंगना ने ट्रोलर्स को जबाब देते हुए खुलकर कहा है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि फ्लॉप फिल्मों की वजह से राजनीति में कदम रख रही है. उन्होने कहा कि एक्टर और एक्ट्रेस के जीवन में हिट और फ्लॉप का सिलसिला चलता रहता है. जवान और डंकी जैसी हिट फिल्मों से पहले शाहरुख खान ने भी दस सालों तक इंतजार किया. वहीं कंगना रनौत ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने भी कई सालों तक फ्लॉप फिल्में दिया है. लेकिन लंबे समय बाद जब क्वीन आई, तो कमाल हो गया. बॉलीवुड का कोई ऐसा एक्टर नहीं होगा जिसने फ्लॉप नहीं दिया है. एक कालाकर के तौर पर लोगों को अपना हुनर दिखा चुकी हूं, अब अपनी असलियत से देश को वाकिफ कराना है, और लोगों की सेवा करनी है.
14 जून को रिलीज होगी कंगना की इमरजेंसी
वहीं कंगना ने अपनी आनेवाली फिल्म इमरजेंसी के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में ये फिल्म रिलीज होनेवाली है, उम्मीद है कि ये हिट होगी.इस फिल्म में कंगना रनौत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती दिखेंगी. ये फिल्म पूरी तरह से भारत में 1975 में लगे आपातकाल पर आधारित है. जिसमें कंगना के साथ महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर भी नजर आयेंगे. वहीं कंगना ने कहा कि ये फिल्म 14 जून को रिलीज होगी उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे.
4+