आमिर खान की एक्स वाइफ़ किरण राव ने रिश्ते को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- शादी के बाद लोगों ने चश्मीश कहकर किया था ट्रोल, पढ़ें और क्या कहा


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टिस्ट की एक्स वाईफ और डायरेक्टर किरण राव इन दिनों काफी चर्चा में है, इसके पीछे कई वजह है, पहली वजह तो फिल्म लापता लेडिज है जिसको किरण राव ने डायरेक्ट किया है, तो वहीं किरण राव आमिर खान से तलाक के बाद उनसे बढ़ती नजदिकियों को लेकर चर्चा में बनी रहती है.आमिर खान और किरण राव की दोस्ती तलाक के बाद भी कम नहीं हुई है, आये दिन सार्वजनिक मंचों से आमिर खान किरण राव की तारीफ करते रहते है, तो वहीं किरण भी बड़ी ही बेबाकी से आमिर के किसी बी बात को साझा करती है.
आमिर खान की एक्स वाईफ ने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा
आपको बताये कि आमिर खान से तलाक के बाद भी किरण अपने टूटे हुए रिश्ते पर बात करने से बिल्कुल नहीं झिझकती है, और खुलकर बात करती है, वहीं किर राव ने अपने और आमिर के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है, किरण राव ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सेलीब्रेटी होने की वजह से हमें विवाद नहीं झेलना पड़ा, 2005 में जब आमिर से शादी हुई थी, तो लोगों ने उन्हे काफी ट्रोल किया था, और कहते थे कि आमिर ने किस चश्मीश से शादी कर ली है. किरण ने कहा कि मैंने जवानी के दिनों में इस तरह की बातें सुनी है.जो उनको लिए काफी बुरा था
कहा शादी के बाद लोगों ने चश्मीश कहकर किया था ट्रोल
वहीं किर राव ने कहा कि वो भी इसांन है जब कोई चींज ज्यादा होने लगती है, तो बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए वो इन चीजों को इंग्नोर करती है, आज भी लोग आमिर और मेरी फ्रेंडशिप को लेकर कई तरह की बातें बनाते है, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, ये दुनिया ऐसी ही है, इललिए कुछ चीजों को नजरअंदाज करना ही सही है.वो भी ऐसा ही करती है.
4+