टीएनपी डेस्क(TNP DESK): किसी भी रोल को निभाना किसी कलाकार के लिए कितना मुश्किल होता है, कितनी मेहनत लगती है, ये फिल्म देखने वाले दर्शक अंदाजा भी नहीं लगा सकते है, लेकिन किसी कलाकार को फिल्म के चैलेंजिंग रोल को निभाना बहुत मुश्किल होता है, जिसको सभी कलाकार नहीं कर सकते है, लेकिन बॉलीवुड के एक्टर रणदीप हुड्डा ऐसे फिल्मी कलाकार है, जो हमेशा से ही चैलेंजिंग रोल को निभाने के लिए जाते है, ये अपने आप को किसी की केरेक्टर में अपने को ढ़ालने के लिए कड़ी मेहनत करते है.सबरजीत फिल्म तो सभी को याद होगी ही, ऐसे इस रोल में अपने ढ़ालने के लिए रणदीप ने ट्रांसफोर्म कर लिया था कि लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वो नकली सबरजीत को देख रहे है कि असली.
रणदीप के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बाद भी 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने नहीं दिखाया कमाल
फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है.वहीं इस रोल को निभाने के लिए इनके सामने कई तरह की परेशानियां आई,जिसको रणदीप ने सामना किया. इस किरदार की तैयारी को लेकर रणदीप ने कई चौंकानेवाले खुलासे किये, रणदीप हुड्डा ने बताया कि इस रोल को निभाने के लिए कईआ महीनों से उन्होने अपने घर के बाथरुम को ही जेल में तब्दील कर दिया था, वहीं वो फल्स करना भी छोड़ चुके थे, और अपने को जेल जैसा महसूस कराने के लिए चैन से बाधंकर कई घंटों रखते थे.
जितनी पूंजी फिल्म में लगाई गई है, वो भी फिल्म ने अब तक नहीं वसूला है
वहीं एक बार फिर रणदीप हुड्डा इन दिनों 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के लिए चर्चा में बने हुए हैं.आपको बताये कि रणदीप की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों से इसको मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है. जितनी पूंजी फिल्म में लगाई गई है, वो भी फिल्म ने अब तक नहीं वसूला है, वहीं इस फिल्म के किरदार को निभाने में रणदीप को कितनी मेहनत करनी पड़ी, इस पर रणदीप ने खुलकर बात की है, उन्होने कहा कि वो ब्लैक कॉफी, और पानी पीकर सेट पर घंटों शूटिंग किया करते थे, कई बार कमजोरी की वजह से बेहोश भी हो जाते थे, वहीं इसकी वजह से उन्हे नींद नहीं आने की समस्या भी हो गई थी.
4+