टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय फिल्म उद्योग दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म उद्योगों में से एक है, यहां किसी भी इंडस्ट्री से ज्यादा फिल्में बनती हैं. 2022 में भी कई सारी फिल्में बनी, कई फिल्में हिट रहीं तो कई फिल्में फ्लॉप भी रहीं. कई सारी अच्छी फिल्में बनी, जिन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया. imdb पर इन फिल्मों की रेटिंग्स देख कर समझा जा सकता है कि कौन सी फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आई और किस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया. ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में हम आज आपको बताएंगे, जिन्हें imdb पर दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
हाल ही में IMDB ने 2022 की शीर्ष 10 फिल्मों की अपनी सूची जारी की. इस लिस्ट में साउथ इंडियन फिल्मों का दबदबा रहा है. वहीं इस लिस्ट में केवल एक बॉलीवुड फिल्म देखी गई. इस लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR रही. वहीं दूसरे नंबर पर द कश्मीर फाइल्स रही.
टॉप IMDB इंडियन मूवी लिस्ट :
1. RRR
2. द कश्मीर फाइल्स
3. के.जी.एफ. चैप्टर 2
4. विक्रम
5. कांतारा
6. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट
7. मेजर
8. सीता रामम
9. पोन्नियिन सेलवन: पार्ट वन
10. 777 चार्ली
RRR और द कश्मीर फाइल्स ने बनाया लिस्ट में दबदबा
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' इस लिस्ट में टॉप पर है. प्री-इंडिपेंडेंस काल में आधारित इस फिल्म में साउथ के दो सबसे बड़े सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी अहम रोल में थी. फिल्म को मार्च की शुरुआत में मुख्य रूप से तमिल तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में पांच भाषाओं में रिलीज़ किया गया था. ‘RRR' को इस हफ्ते की शुरुआत में बेस्ट सॉन्ग और बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटेगरी में गोल्डर ग्लोब अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन भी मिले थे.
द कश्मीर फाइल्स की बात करें तो इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्र ने निर्देशित किया था और इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित के लोगों की हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को चित्रित करती है. ‘द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज हुई थी और यह साल की सबसे व्यावसायिक रूप से सफल हिंदी फिल्मों में से एक है.
के.जी.एफ. चैप्टर 2 और विक्रम ने मोहा दर्शकों का दिल
इस फिल्म के बाद लिस्ट में के.जी.एफ. चैप्टर 2 है. इस फिल्म में कन्नड सुपरस्टार यश लीड रोल में हैं. के.जी.एफ. के इस सीक्वल में गजब का एक्शन सीन है और फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को अपनी ओर काफी आकर्षित किया. विक्रम, कमल हसन की ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म में फवाद फाजिल और विजय सेतुपत्ति भी हैं, फिल्म एक दृग सिंडीकेट के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका प्लॉट कमल हसन के मर्डर से शुरू होता है, फिल्म आगे बढ़ती है और एक के बाद एक कई ट्विस्ट आते हैं, फिल्म की म्यूजिक फिल्म की जान है.
इसी तरह फिल्म कांतारा, रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट, मेजर, सीता रामम, पोन्नियिन सेलवन: पार्ट वन और 777 चार्ली को भी IMDB के इस टॉप 10 लिस्ट में जगह मिली है.
4+