टीएनपी डेस्क(TNP डेस्क): एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. नॉन इंग्लिश एंड बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग श्रेणी में इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया है.
इस फिल्म ने 12 सौ करोड़ रुपए की कमाई की
आजादी के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों और क्रांतिकारियों के आंदोलन की पृष्ठभूमि पर बनी मल्टीस्टारर फिल्म की पटकथा और सिनेमैटोग्राफी बहुत तगड़ी रही है. 550 करोड़ की लागत से बनी मूलतः तमिल भाषा में इस फिल्म ने देश दुनिया में अच्छी कमाई की. इस फिल्म ने 12 सौ करोड़ रुपए की कमाई की.
यह फिल्म देश दुनिया में 5 भाषाओं में रिलीज हुई
इस फिल्म में अल्लूरी सीतारामा राजू और कोमाराम भीम की क्रांतिकारी भूमिका का फिल्मांकन हुआ है. इस फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने प्रमुख भूमिका निभाई है. आलिया भट्ट और अजय देवगन भी इसमें रोल किए हैं. फिल्म की पटकथा इतनी मजबूत रही है कि इससे नॉमिनेशन में सफलता मिली. यह फिल्म देश दुनिया में 5 भाषाओं में रिलीज हुई. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन से फिल्मी दुनिया के प्रशंसक काफी खुश हैं. फिल्म के निर्माता निर्देशक एसएस राजामौली ने नॉमिनेशन के लिए हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन को धन्यवाद दिया है. यही एसोसिएशन गोल्डन ग्लोब अवार्ड कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
4+