टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शाहिद कपूर जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'द फैमिली मैन' के निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज और डीके शाहिद कपूर के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. ये जोड़ी जल्द ही अपनी आने वाली रिलीज 'फर्जी' लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति, राशी खन्ना और के के मेनन भी स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. ये सीरीज एक क्राइम-थ्रिलर होगी, जो अगले साल यानी 2023 के फरवरी में प्रीमियर हो सकती है.
शाहिद कपूर ऑफिशियली तौर पर फरवरी 2023 में ओटीटी दुनिया में डेब्यू करेंगे. हालांकि, प्रीमियर की सही तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. मगर, माना जा रहा है कि फरवरी या मार्च महीने में ये सीरीज लॉन्च होगी.
एक महीने पहले होगी सीरीज की ट्रेलर लॉन्च
वहीं इस सीरीज का ट्रेलर सीरीज के रिलीज़ की तारीख से एक महीने पहले रिलीज होगा. सीरीज की आधिकारिक घोषणा के बाद शाहिद कपूर ने अपने डिजिटल डेब्यू के लिए उत्साह और आभार व्यक्त किया. शाहिद कपूर ने कहा, "हम फिल्मों में जो करते हैं, यह उससे बहुत अलग है. मैं नर्वस लेकिन उत्साहित हूं. मैं हमेशा कुछ चुनौतीपूर्ण और अलग करना चाहता था. मेरे लिए यह कहानी और किरदार मेरी हर फिल्म से मेल खाता है. मैं अब दर्शकों के लिए इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता."
कई प्रोजेक्ट पर शाहिद कर रहें काम
बता दें कि शाहिद कपूर वर्तमान में कृति सनोन के साथ दिनेश विजान प्रोडक्शन की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म एक रोबोटिक रोमांटिक कॉमेडी पर आधारित है जो 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहिद कपूर को आखिरी बार गौतम तिन्ननुरी की 'जर्सी' में मृणाल ठाकुर के साथ देखा गया था, जिसे समीक्षकों से मिश्रित समीक्षा मिली थी. मगर, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.
शाहिद के पास अली अब्बास जफर द्वारा अभिनीत 'ब्लडी डैडी' भी है, जो जल्द ही जियो के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सीधे डिजिटल प्रीमियर के लिए भी तैयार है. अपनी आगामी रिलीज के लिए एक अच्छा रिकॉर्ड रखते हुए अभिनेता के पास अनीस बज़्मी के साथ एक अनाम कॉमेडी प्रोजेक्ट भी है, जो अगले साल मार्च के आसपास स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है.
4+