बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस का जमशेदपुर से है गहरा नाता, नानी इस विधानसभा से रह चुकी है विधायक, जानें कौन है वो अदाकारा

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा को आज कौन नहीं जानता. देशी गर्ल बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं.आज उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है, क्योंकि प्रियंका चोपड़ा की फिल्में लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. जब से उन्होने सिंगर निक जोनास से शादी की है, तब से वह विदेश में ही रहती है.निक जोनास प्रियंका चोपड़ा की एक प्यारी सी बेटी भी है. भले ही प्रियंका चोपड़ा का नाता मुंबई से रहा हो, लेकिन जमशेदपुर से भी उनका गहरा नाता रहा है.
बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस का जमशेदपुर से है गहरा नाता
प्रियंका चोपड़ा उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाली हैं. उनके पिता सेना में डॉक्टर थे, जिसकी वजह से आए दिन उनका ट्रांसफर होता रहता था. प्रियंका चोपड़ा का अधिकतर बचपन लद्दाख, लखनऊ बरेली और पुणे जैसे शहरों में बीता,लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जमशेदपुर से भी प्रियंका चोपड़ा का गहरा नाता रहा है, क्योंकि प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर शहर के टाटा मैन हॉस्पिटल यानि टीएमएच में हुआ था. देसी गर्ल का ननिहाल जमशेदपुर में ही है इस वजह से उनका कुछ बचपन का दिन यही बीता था.
आदित्यपुर स्थित एस टाईप में उनके ननिहाल का परिवार रहता था
सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर स्थित एस टाईप में उनके ननिहाल का परिवार रहता था.जहां प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों तक नानी के साथ रही थीं.आपको बतायें कि प्रियंका चोपड़ा की नानी कांग्रेस से विधायक भी रह चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा की नानी मधु ज्योत्सना अखौरी के पति जमशेदपुर जिला के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे. जिसकी वजह से साल 1962 में जमशेदपुर पूर्वी सीट से मधु अखौरी को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया.वहीं साल 1967 में दोबारा जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ी थी जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा नानी से मिलने जमशेदपुर आती रहती थी
आपको बताये कि प्रियंका चोपड़ा की नानी मधु ज्योत्सना अखौरी फिल्मों की काफी ज्यादा शौकीन थी और उसमें रुचि भी रखती थी. जब प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कदम रखा तो कई बार उनकी नानी सेट पर पहुंचा करती थी. वहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि प्रियंका चोपड़ा की नानी एक बहुत बड़ी समाज सेवक भी थी. उनको गरीब बस्ती में रहने वाले अनाथ बच्चे और गरीब के लिए खाना खिलाती थी, तो वहीं कई तरह से उनको मदद पहुंचाती थी.वही जमशेदपुर में ननिहाल होने की वजह से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद भी प्रियंका चोपड़ा कई बार जमशेदपुर अपनी नानी से मिलने आती रहती थी.
नानी के निधन के बाद टूट गया जमशेपुर से नाता
हालांकि साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा की नानी मधु ज्योत्सना अखौरी का निधन हो गया. जिसके बाद से प्रियंका चोपड़ा जमशेदपुर नहीं आती है. आपको बताये कि प्रियंका चोपड़ा काफी ज्यादा जमीन से जुड़ी हुई अभिनेत्री मानी जाती है. भले ही वह विदेशो में रहती हैं लेकिन अपने देश के संस्कार और त्योहारों को बड़े ही प्यार से मनाती हैं. यही वजह है कि लोग काफी ज्यादा पसंद करते है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.
4+