Tips And Tricks: स्मार्टफोन में करें ये खास सेंटिंग, भूकंप आते ही मिल जायेगा अलर्ट, बच सकती है जान, जानें सेंटिंग का तरीका

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इन दिनों लगातार दिल्ली एनसीआर या बिहार के साथ नेपाल में भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे हैं. आज ही बिहार में देर रात 2 बजकर 36 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए.इसकी वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. एक तरफ जहां घरों की दीवारों में दरार पड़ गई तो वहीं पंखें भी हिलने लगे. लोग डरकर घर से बाहर निकल गए,लेकिन अब स्मार्टफोन यूजर्स के लिए राहत देनेवाली खबर हम आपको देने वाले हैं.
बच सकती है लोगों की जान
यदि आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको भूकंप का अलर्ट आपके फोन पर पहले ही आ जाएगा और आपकी जान बच सकती है, तो चलिए जान लेते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके कैसे अपनी और अपनी आस-पास के साथ परिवार वालों की भी जान बचा सकते हैं.
टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भूकंप अलर्ट फीचर इस तरह करता है काम
आपको बताये कि अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपकी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भूकंप अलर्टफीचर के जरीये जैसा ही आपके इलाके में भूकम्प आएगा तो आपको आपके स्मार्टफोन पर अलर्ट मिल जाएगा. जिसकी वजह से अब समय रहते सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं या सुरक्षा के कुछ उपाय कर सकते हैं.इसके लिए आपके अपने फ़ोन में कुछ सेटिंग करनी होगी तो चलिए जानते हैं वह सेटिंग्स आप कैसे कर सकते हैं.
जानें कैसे करें सेटिंग
इसके लिए आपको सबसे पहले फोन के सेटिंग वाले ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद यहां आपको safty, emergency और location का ऑप्शन दिखेगा.यहां से आपको भूकंप फीचर को एक्टिवेट करना है.जैसे ही आपके इलाके में भूकम्प आएगा तो इसकी वजह से अलर्ट मिल जाएगा. गूगल ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए के साथ साझेदारी में ये फीचर बनाया है.
जानें किन परिस्थिति में आयेगा अलर्ट
आपको बताएं कि गूगल का भूकंप अलर्ट सिस्टम, आपको दो तरह का अलर्ट भेजता है. पहला अलर्ट चेतावनी के लिए होता है, जो हल्के झटको के लिए होता है, वहीं और दूसरा अलर्ट एक्शन के लिए होता है जो अधिक शक्तिशाली है. वहीं ये भूकम्प की तरह सुरक्षा उपायों को अपने लिए सलाह देता है.लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर 4.5 या उससे ज्यादा तीव्र के भूकम्प आता है तो ही आपके फोन पर अलर्ट नोटिफिकेशन भेजा जाएगा.
4+