रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना की छठी और सातवीं क़िस्त को लेकर सरकार ने अपना रुख साफ़ किया है कि कब योजना की क़िस्त भेजी जाएगी. विधानसभा के अंदर और बाहर मंत्री ने साफ़ कर दिया है कि पैसा कब भेजा जायेगा, लेकिन इसके बावजूद हंगामा मचा हुआ है. आखिर सवाल है कि मंईयां योजना पर जब सब कुछ साफ है तो फिर हंगामा क्यों हो रहा है.
इस पुरे मसले पर विपक्ष की भूमिका में अपनी बात रखते हुए वरिष्ठ विधायक सरयू राय ने कहा कि सरकार बिना तैयारी के योजना लेकर आई है. सरकार के पास पैसे नहीं है. अब जब अनुपूरक बजट लाया गया है तो इसके बाद योजना की राशि का भुगतान किया जा सकता है.
जब सदन में सवाल पूछा गया कि आखिर मंईयां योजना का पैसा क्यों रुका है. इसपर सरकार ने जवाब दिया कि10 मार्च तक पैसा भेज दिया जायेगा. मंत्री ने बताया कि योजना की सत्यापन के वजह से देरी हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसपर कहा कि देश के कई राज्यों में बीजेपी की सरकार चल रही है, लेकिन किसी ने अब तक बेटी-बहन को सम्मान देने का काम नहीं किया है.
यह बात सदन में हुई, लेकिन जब बाहर विधायक निकले तो कांग्रेस के विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार अपने वादों पर काम कर रही है. नई योजना आती है तो कुछ त्रुटि के वजह से देरी हुई है. अभी बकाया आठ मार्च तक भेजने की तैयारी है. फिलहाल मंईयां योजना की 56 लाख बेटी-बहन इंतजार कर रही हैं कि कब योजना की राशि जाएगी.
रिपोर्ट-समीर
4+