टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 2012 में आई फिल्म OMG को लोगों ने काफी पसंद किया था. जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल की एक्टिंग काफी दमदार था. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण के रोल में नजर आए थे. तो वहीं परेश एक नास्तिक व्यक्ति के किरदार में थे. जिसपर काफी बवाल भी मचा था. छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद भी ये काफी हिट हुई थी.
OMG-2 के टीजर ने मचाया धमाल
वहीं इसकी सिक्वल फिल्म OMG-2 की पहली झलक सामने आई है. 2023 की ये धमाकेदार फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है. जिसमे अक्षय कुमार भोलेनाथ के रोल में नजर आ रहे हैं., तो वहीं पंकज त्रिपाठी एक सच्चे भोलेनाथ के भक्त की भूमिका में हैं. इसके साथ ही इसमे यामी गौतम भी काम कर रही हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
फिल्म देखने के लिए उत्साहित हुए लोग
सोशल मीडिया पर इस फिल्म के टीजर को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आपको बताये कि OMG-2 में आस्तिक भक्त कांतिशरण मुत्गल की कहानी दिखाई गई है, जो भोलेनाथ की भक्ति में दिन-रात डूबा रहता है. उसका मानना है कि तकलीफ में यदि कोई भक्त अपने भगवान को पुकारता है, तो सारी बंदिशों को तोड़कर भगवान उसकी मदद के लिए खींचे चले आते हैं.
भक्त की पुकार सुन धरती पर उतरे भोलेनाथ
भगवान अपने बच्चों से भेदभाव नहीं करते हैं. इस बार की टैगलाइन है, रख विश्वास, तू है शिव का दास, कहानी में नया मोड तब आता है, जब काशी शरण की जिंदगी में तूफान आता है. लेकिन परेशानियों के बीच भी कांतिशरण मुत्गल का विश्वास भोलेनाथ पर वैसा ही अटूट बना रहता है. जिसको देखकर शिवजी उसकी मदद के लिए धरती पर आते है. और उसकी तकलीफों को दूर करते हैं.
पहली बार पंकज त्रिपाठी और खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार साथ आयेंगे नजर
पहली बार पंकज त्रिपाठी और खिलाड़ी भैया अक्षय कुमार साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म की मजेदार स्टोरी और उम्दा स्टारकास्ट इस फिल्म को जोरदार बनाते है. देखना होगा की फिल्म रिलीज के बाद कैसा धमाल मचाती है. ये फिल्म सिनेमा घर में 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में राम का किरदार अरुण गोविल निभा रहे हैं. रामानंद सागर की रामायण के फेमस स्टार को देखने के लिए लोग उत्सुक हैं.
इन वजहों से फिल्म होगी हिट
ओमजी 2 फिल्म में पब्लिक को खुश करने के लिए उनकी चॉइस का खास ख्याल रखा गया है. इसका टीजर ऐसे समय में रिलीज किया गया है, जब पूरे देश पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति का नशा छाया हुआ है. सावन में ऐसे भी भक्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति में उनकी धुन में मग्न रहते हैं. दूसरी बात इसमें पंकज त्रिपाठी को भक्त के रूप में दिखाया गया है. उनकी दमदार एक्टिंग को देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. तो वहीं तीसरी बात की इसमें रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के किरदार को निभा चुके अरुण गोविल शामिल है.
4+