टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शुक्रवार के दिन बॉलीवुड से एक बहुत ही हैरान करनेवाली खबर सामने आई, जिसको सुनकर लोग शॉक हो गए. अचानक से एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर से पहले तो लगा कि यह कोई मजाक है, या फिर किसी ने इस तरह की बचकाना हरकत की है, लेकिन जब पूनम पांडे के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से उनके मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की तो सभी को विश्वास हो गया की उनकी मौत की खबर सच है, लेकिन आज फिर पूनम पांडे से जुड़ी एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई, जिसमे पूनम पांडे के जिंदा होने का खुलासा हुआ है.
मौत की खबर के एक दिन बाद पूनम पांडे ने अपने जिंदा होने की बात का खुलासा किया है
पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर से इनकार करते हुए एक वीडियो बनाया है और कहा है कि मैं जिंदा हूं. मौत की खबर के एक दिन बाद एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने जिंदा होने की बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मौतवाली खबर सर्वाइवल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए की गई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, और माफी मांगते हुए कहा है कि मैं माफी मांगना चाहती हूं कि मेरी वजह से इतने लोगों के आंसू बहे, उन लोगों से जो लोग भी मेरी मौत की खबर से आहत हुए है उनसे मैं माफी मांगती हूं.मैंने ऐसा इसलिए किया ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के बारे में खुलकर बात करें. यह मुद्दा सर्वाइवल कैंसर का है. मैंने अपनी मौत का झूठी बात फैलाई, बहुत ज्यादा हो गया, लेकिन अब अचानक से इस बीमारी के कैंसर के बारे में लोग बात कर रहे हैं. सच है ना.वीडियो में पूनम पांडे ने कहा कि मेरी मौत की खबर जो काम कर पाई उससे मुझे फक्र है.
पढ़ें सर्वाइवल कैंसर पर क्या कहा
पूनम पांडे ने कहा कि मैं जिंदा हूं लेकिन दुर्भाग्यवास सैकडों हजारों औरतों के बारे में मैं ऐसा नहीं बोल सकती हूं, जिन्होंने सर्वाइवल कैंसर की वजह से अपनी जान गवां दी है. आपको यह बताने के लिए आई हूं कि सर्वाइवल कैंसर से बचाव संभव है.आपको बस इतना करना है कि अपनी जांच करानी है और एचपीवी वैक्सीन लेनी है, हम इसके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं ताकि यह पक्का कर सके कि इस बीमारी से और लोग अपनी जान नहीं गंवाये. प्लीज www.ponam pandey.live.com पर जायें.
जागरुकता फैलाने का ये तरीका कितना सही
आपको बताएं कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं, जो अपनी सस्ती लोकप्रियता या क्यों कहे कि किसी भी चीज की प्रमोशन के लिए इस तरह के स्टंड अपनाते हैं लेकिन क्या यह सही है, पूनम पांडे ने भले ही एक नेक इरादे के साथ ऐसा किया हो, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं है कि उनकी मौत की खबर से उनके करोड़ फैंस के दिल को कितनी आहत पहुंची है, यदि किसी ने आहत होकर कोई गलत कदम उठा लिया होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता. सर्वाइवल कैंसर के लिए के प्रति जागरूकता फैलाने के और कई अच्छे तरीके हो सकते हैं, जिनको पूनम पांडे अपना सकते थी, लेकिन इस तरह मौत की झूठी खबर को फैलाना और बाद में माफी मांगना बिल्कुल भी सही नहीं है.
4+