टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार सुबह उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम समेत कई टेस्ट किए. ऑस्कर विजेता संगीतकार की देखभाल एक विशेष टीम कर रही है. एआर रहमान को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एआर रहमान हाल ही में जब विदेश से लौटे थे तो उनकी गर्दन में काफी दर्द हो रहा था. इसके बाद उन्हें सीने में दर्द की भी शिकायत होने लगी.
डॉक्टर की निगरानी में एआर रहमान
एआर रहमान फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं. फिलहाल उनकी सेहत पर कोई अपडेट नहीं है. संगीतकार 58 साल के हैं. एआर रहमान कुछ महीने पहले अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में थे. हाल ही में उनकी पूर्व पत्नी सायरा बानो की सर्जरी हुई थी. उस दौरान उन्होंने रहमान को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी कहा था.
4+