भागलपुर (BHAGALPUR): बिहार में हुई एक घटना ने वापस से पुलिस के कार्रवाई पे सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. दरअसल पुलिस की लापरवाही से एक कैदी फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वरा दो चोरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी बीच दोनों चोर पुलिस के गिरफ्त से भाग निकला.
कोर्ट में पेशी के दौरान भागे आरोपी
घटना भागलपुर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड स्थित एम बाजार के पास का है. जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन नगर थाना कि पुलिस में कसबा मोहल्ले से बकरी चोरी कर रहे दो आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए ऑटो से ले जाया जा रहा था. इस दौरान दोनों कैदी ने हाथ से हथकड़ी खोलकर भाग निकले. कैदी को भागते देख मौके पर पुलिस टीम ने खदेड़ कर एक कैदी को पकड़ लिया. वहीं, दूसरा कैदी भागने में सफल रहा है. भागने वाले कैदी की पहचान कारू के रूप में हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपी का नाम सोनू बताया जा रहा है. लेकिन ताजूब कि बात तो यह है कि क्या पुलिस के पास खुद का वाहन नहीं है. आखिर क्या कारण हो सकता है कि कैदी को पुलिस के वाहन के वजह ऑटो से ले जाया जा रहा था.
पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल
कैदी के फरार होने के बाद पुलिस के कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है. घटना उजागर होने के बाद लोगों द्वारा पुलिस से यह सवाल पूछे जा रहे है कि आखिर क्या कारण हो सकता है कि पुलिस अपने वाहन में कैदी को ना ले जाकर ऑटो से कैदी को कोर्ट में पेश कराने ले जा रहे थे. बता दें कि बिहार पुलिस की कई बार लापरवाही वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आते रहते है. पिलहाल देखने वाली बात यह होगी की पुलिस भागे आरोपी को पकड़ने के लिए क्या करता है.
4+