दुमका(DUMKA): दुमका जिला के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव के समीप कोयला लोड हाइवा ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इश घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
शादी का कार्ट बाटने जा रहा ससुराल
बताया जा रहा है कि घायल का एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल की पहचान जरमुंडी थाना के अमरपानी निवासी खगेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार खगेंद्र की बड़ी बेटी की शादी 5 मई को जामा के बारापलासी में तय हुई है. वह दोपहर को वह अकेले बाइक से कार्ड बांटने के लिए अपना ससुराल चांदोपानी जा रहे थे. इसी बिच भुरकुंडा के पास कोयला लेकर आ रहे हाईवा ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे में उसका एक पैर पूरी तरह से क्षत्रग्रस्त हो गया. पहिया चढ़ जाने से उसका एक पैर पूरी तरह से कुचल गया.
खगेंद्र ने बताया कि वह अपने रास्ते जा रहा था, अचानक हाईवा उनकी ओर मुड़ गया और हाइवा ने उन्हें टकर मार दी. हादसे के बाद लोगों ने आधा घंटे के लिए मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नीतिश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+