रांची(RANCHI): दिवाली का पर्व खत्म हो गया है,लेकिन राजधानी में जुआ खोरी जोर शोर से जारी है.इस खेल में हर दिन लाखों रुपये दाव पर लगाए जाते है.कुछ ऐसा ही खेल गोंदा थाना क्षेत्र में भी खेला जा रहा था.दर्जनों लोग बड़े ही मजे से एक हाथ में जाम और दूसरे हाथ में ताश की पत्तियां लेकर बैठे थे. इस बीच गोंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तो हड़कंप मच गया. सभी इधर उधर भागने लगे,आखिर कार पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. और थाना लेकर आई गई.हलांकि इस मामले में कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है.क्योंकि यह मामला सीधे सीएम आवास की ओर रुख करता जा रहा है.
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि “रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में कल देर रात पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग जुआ खेलते पकड़े गए.ये पुलिस कर्मी खुद भी जुआ खेल रहे थे और खेलवा रहे थे. इस पूरे प्रकरण में सबसे खास बात यह है कि इनमें कुछ पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत हैं और इस बात को पूरी तरह से छिपाया जा रहा है. किसी भी तरह से मामले को रफा-दफा करने की कोशिश जारी है.”
इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला. उन्होंने लिखा कि “जिस तरह से राज्य का मुखिया सुबह से रात तक बस चोरी और हेरा फेरी का गोरखधंधा करने में लगा हो,वहाँ ठीक उसके नाक के नीचे काम करने वाले को ऐसा अपराध करने का ऑक्सीजन मिलता रहता है. जब बॉस ही राज्य के साथ रोज जुआ खेले तो चेला क्यों पीछे हटेगा”.
4+