देवघर(DEOGHAR):देवघर जिलाबदर आरोपी ढिल्लन सिंह को देवघर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी से गिरफ्तार किया है.ढिल्लन सिंह मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिला का रहनेवाला है, जो पिछले कई वर्षों से देवघर में रहता है.ढिल्लन सिंह की पहचान जमीन माफिया के रूप में है.सदर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए सफलता है.
बिहार और झारखंड में कई मामले है दर्ज
कुख्यात ढिल्लन सिंह जमीन माफिया होने की वजह से अवैध जमीन खरीद बिक्री को लेकर देवघर के कुंडा और नगर थाना में कई मामले दर्ज है.बिहार के लखीसराय जिला में ढिल्लन सिंह के ऊपर हत्या का भी मामला दर्ज है.इसके अलावा इसके ऊपर कई अन्य संगीन मामले भी दर्ज है.ढिल्लन सिंह को झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 3(1) के तहत देवघर जिलाबदर किया गया था.जिला बदर होने के बाबजूद पुलिस को इसके देवघर में होने की सूचना मिली थी.
पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई
सदर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई तो कृष्णापुरी क्षेत्र से इसको इसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर देवघर पुलिस पूरी तरह सतर्क है.ढिल्लन की गिरफ्तारी से प्रमाणित किया जा सकता है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+