रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम का झासा देकर डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण के मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बच्चे को भी सकुशल बरामद किया है. फिलहाल पकड़ में आरपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
टीम बनाकर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते 22 अक्टूबर को रांची के अरगोड़ा थाना से एक बच्चे का अहरण करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक एसआईटी का गठन कर बच्चे को उठाने वाले दीपक वर्मा और सलूजा बेगम को रांची के सुखदेव नगर इलाके से गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस को इस पूरी नेक्सस का पता चला औऱ मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी औऱ बच्चे की रिकवरी को लेकर एक टीम बना कर दूसरे जिलों में भेजा गया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को चतरा के इठखोरी से बरामद किया.
1 लाख 20 हजार में किया गया था बच्चे का सौदा
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने टीम बनाकर राज्य के अलग-अलग जिलों पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने रामगढ़, चतरा औऱ हजारीबाग से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में साजिद अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. जो कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इस से पूर्व भी वह मानव तस्करी के आऱोप में जेल जा चुका है. जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली की बच्चा को 1 लाख 20 हजार रूपए में इटखोरी के रहनेवाले महेंद्र साव को बेचा गया था. वहीं बच्चे के अपहरण करने वाले दीपक मुंडा औऱ सलूजा बेगम को गिरोह ने इस काम के लिए 25 हजार रूपए दिए थे.
आरोपी के मोबाइल से मिले अन्य बच्चों की तस्वीर
वहीं पुलिस को मास्टरमाइंड साजिद अंसारी के मोबाइल से कई अन्य बच्चों की भी तस्वीर मिली है. जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि आरोपी साजिद के द्वारा अन्य बच्चों का भी सौदा किया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़े :
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+