चतरा(CHATRA): झारखंड के चतरा में 15 लाख के इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर नवीन यादव ने आज चतका पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. चतरा पुलिस लाइन में आज आयोजित कार्यक्रम में नवीन यादव ने एसपी राकेश रंजन, डीसी अबू इमरान और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष विधिवत रूप से आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद उसे हजारीबाग जिला स्थित खुला जेल भेज दिया गया है. बता दें कि नवीन यादव लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ में सबजोनल के रूप में कमान संभालता था. इसके सरेंडर करने से प्रतिबंधित नक्सली संगठन को करारा झटका मिला है.
कुल 72 मामले दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार नवीन यादव के खिलाफ झारखंड के अलग-अलग जिलों में कुल 72 मामले दर्ज है. जिनमे चतरा में 16, लातेहार में 16, गढ़वा में 7, पलामू में 2 इसके साथ ही झारखंड के अलावा बिहार औऱ छत्तीसगढञ में भी कई मामले दर्ज है.
साल 2000 से अब तक नक्सली संगठन में था सक्रिय
बता दें कि नवीन यादव साल 2000 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. तब से वह संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था. इसी बीच वह 2005 औऱ 2007 में बिहार के गया जिले के बांकेबाजार क्षेत्र का एरिया कमांडर और 2009 में औरंगाबाद में सब जोनल कमांडर बनाया गया था. जिसके बाद 2012 में नवीन यादव भाकपा माओवादी संगठन में रिजनल कमांडर का पद दिया गया, और बिहार रिजनल कमेटी का सदस्य बनाया गया था. झारखंड सरकार ने उस पर पहले 10 लाख रुपये का इनाम रखा था, जिसे बाद में बढ़ा कर 15 लाख रुपये कर दिया गया था.
यह भी पढ़े
चतरा : 15 लाख का इनामी माओवादी नवीन यादव ने किया सरेंडर
रिपोर्ट: आदित्य/संतोष कुमार चतरा
4+