जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 आर्म्स के साथ कई गिरफ्तार, पढ़ें एसएसपी ने क्या कहा

जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर फ़रवरी माह में जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने 8 आर्म्स रिकवर किया है, इसके साथ ही कई अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में भेज दिया है, जिसे पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है. वहीं जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 8 अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है.मामले में कई अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें एसएसपी ने क्या कहा
मामले में एसएसपी ने कहा कि इस उपलब्धि मे पुलिस ने कई बड़े अपराध कर्मियों को गिरफ़्तार किया है, जो शहर में बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के प्रयास मे थे.इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कई बड़े घटनाओ को अंजाम देने के फिराक में थे, इसे पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्रों में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि कोई भी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने में सफल ना हो सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+